Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद नया रिश्ता और शादी की हड़बड़ी, कितना सही होता है यह फैसला?
जब किसी व्यक्ति की जिंदगी में यह स्थिति आती है, तो वह कम समय में अपने नए बने रिश्ते से जुड़ने के लिए जल्दबाजी करता है क्योंकि उसे लगता है कि अगर यह रिश्ता भी टूट गया तो वह जीवन भर अकेला रह जाएगा. इसी डर के कारण वह नई रिलेशनशिप को मजबूत करने के नाम पर और खालीपन व अकेले रहने के डर से अपने पार्टनर से शादी करने की जल्दी करता है.
कई रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब कोई कपल किसी रिश्ते में बहुत ज्यादा गंभीर होता है और अगर उनका ब्रेकअप हो जाता है, तो ऐसे कपल्स का जल्द से जल्द किसी नए रिश्ते से जुड़ जाना और शादी जैसा फैसला ले लेना एक आम बात है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब किसी का ब्रेकअप होता है तो उसके करीबी दोस्त, रिश्तेदार या फैमिली वाले उस व्यक्ति पर मूव ऑन करने का दबाव डालते हैं, बिना उसके दर्द और तकलीफ को समझे.
जिन लोगों में अटैचमेंट एंग्जायटी ज्यादा होती है, उन्हें अकेले रहने से बहुत डर लगता है. जब उनका रिश्ता टूट जाता है, तो वे खुद को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं, जिससे उन पर यह दबाव बनता है कि वे जल्दी से फिर किसी रिलेशनशिप में आ जाएं.
जब किसी कपल या व्यक्ति का ब्रेकअप होता है, तो उसे लगता है कि उसने अपनापन, सुरक्षा और अपनी पहचान खो दी है. इसी वजह से मन में डर, घबराहट और बेचैनी बहुत बढ़ जाती है.
जब किसी व्यक्ति का रिश्ता टूटता है, तो उसके दिल को गहरी चोट लगती है और वह भावनात्मक रूप से बिल्कुल टूट सा जाता है. ऐसे में शादी ही उसे एकमात्र विकल्प लगती है, जिससे वह अपने अकेले रह जाने के डर को खत्म कर सकता है और जिंदगी को फिर से खुशहाल बना सकता है.
अगर आप अपने पूरे दर्द या रिलेशनशिप में हुई गलतियों को ठीक किए बिना सीधे शादी करने का फैसला कर लेते हैं, तो शुरुआत में तो सब ठीक लगता है, लेकिन बाद में वही पुरानी जैसी समस्याएं फिर से सामने आ सकती हैं.