बच्चों को गर्मी में निकल रही है घमौरियों तो जाने इसका घरेलू उपाय
एबीपी लाइव | 23 Apr 2024 11:19 AM (IST)
1
नीम की पत्तियां: नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन और इन्फेक्शन को कम करते हैं. नीम की कुछ पत्तियों को पीस लें और इसका पेस्ट घमौरियों पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो दें.
2
एलोवेरा जेल : एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाला और सूजन कम करने वाला असर करता है. ताजा एलोवेरा जेल निकालें और घमौरियों पर लगाएं. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें.
3
तालकम पाउडर : यह स्किन को सूखा रखता है और चकत्ते दूर करने में मदद करता है. नहाने के बाद बच्चे के शरीर पर हल्के हाथ से तालकम पाउडर लगाएं.
4
नारियल तेल : यह तेल त्वचा में नमी बनाए रखता है और इरिटेशन से बचाता है. सोने से पहले घमौरियों पर नारियल तेल लगाएx.
5
पानी अधिक पिएं : बच्चों को दिन भर में पर्याप्त पानी पिलाएं. अधिक पानी पीने से पसीना आसानी से निकलता है और घमौरियों की संभावना कम होती है.