बुखार में आप भी अपने बच्चे को देते हैं पेरासिटामोल तो जानें, देने से पहले किन बातों का रखें ख्याल
एबीपी लाइव | 22 Apr 2024 09:43 PM (IST)
1
सही खुराक का ध्यान रखें: पेरासिटामोल की खुराक हमेशा बच्चे की उम्र और वजन के हिसाब से तय करें. ज्यादा दवा देने से बच्चे को फायदा नहीं होगा, बल्कि नुकसान हो सकता है.
2
दवा देने का समय सही रखें: पेरासिटामोल दिन में चार बार से ज्यादा न दें. आमतौर पर, यह हर 4 से 6 घंटे में एक बार दी जा सकती है.
3
तापमान चेक करें: बच्चे का तापमान चेक करें. अगर बच्चे का तापमान 100 डिग्री फ़ारेनहाइट से कम है और वह अभी भी गर्म महसूस कर रहा है, तो उसे दवा देने की ज़रूरत नहीं है.
4
दूसरी दवाइयों के बारे में जानकारी होना चाहिए: ध्यान रखें कि बच्चा पहले से कोई और दवा तो नहीं ले रहा है. दवाइयों का मिलान कभी-कभी खतरनाक हो सकता है.
5
वैक्सीनेशन के बाद सावधानी बरतें: अगर बच्चे का हाल ही में टीकाकरण हुआ है, तो उसे तुरंत पेरासिटामोल न दें. ऐसा करने से टीके का असर कम हो सकता है.