बच्चों को ना कहना भी है जरूरी, वरना जीवनभर पछताना पड़ेगा
एबीपी लाइव | 17 Apr 2024 07:05 AM (IST)
1
सही गलत की पहचान: छोटे बच्चे सही और गलत में फर्क नहीं समझते. अगर आप 'ना' कहेंगे, तो उन्हें सही गलत का पता चलेगा.
2
खुद के बल पर जीना: हमेशा 'हां' कहने से बच्चे कभी खुद के लिए सोचना नहीं सीखेंगे. 'ना' कहने से वे खुद की सोच बना सकते हैं.
3
साफ साफ बताएं: जब भी 'ना' कहें, तो उन्हें साफ साफ समझाएं कि क्यों 'ना' कहा गया है.
4
प्यार से कहें:बच्चों को लगना चाहिए कि वे बहुत प्यारे हैं और 'ना' कहना उनकी भलाई के लिए है.
5
दृढ़ रहें: एक बार 'ना' कह देने के बाद, फिर ना पलटें. इससे बच्चे समझेंगे कि माता-पिता की बात अंतिम है.