Traditional Outfit: सारा तेंदुलकर के पास हैं बेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स, उनसे ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स
सारा बेहद खूबसूरत हैं और वह कुछ भी कैरी करती हैं तो उसमें चार चांद लग जाता है. इस चिकनकारी अनारकली कुर्ते और सिंपल व्हाइट पलाज़ो के साथ सारा ने माथे पर केवल एक बिंदी लगाई और हैंड बैग के साथ खुद को स्टाइल किया.
इस ब्लैक सेक्विन-शिमर साड़ी में सारा तेंदुलकर किसी राजकुमारी जैसी लग रही थीं, जिसके साथ उन्होंने बॉर्डर के पास न्यूनतम शिमर वाला स्ट्रैपी ब्लैक ब्लाउज पहना. इसके साथ लो बन और हेवी ईयरिंग काफी जंच रहा है.
दिवाली के लिए, उन्होंने सफेद रंग के फ्लोरल प्रिंट वाला एक भड़कीला पीला शरारा पहना और उसी प्रिंट जैकेट या फ्रिल्ड केप के साथ मिरर-वर्क ब्लाउज जोड़ा. इस लुक को आप किसी हल्दी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं.
सारा ने सेम-प्रिंट ब्लाउज के साथ फ्लेयर्ड शरारा पहनकर हरे रंग में चमक बिखेरी और सॉफ्ट कर्ल और मिनिमल मेकअप लुक के साथ सेम-शेड का दुपट्टा लिया. इस लुक को आप किसी भी छोटे-बड़े मौके के लिए आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं.
आने वाली वेडिंग सीजन के लिए अगर आप कुछ स्टाइलिश की खोज कर रही हैं, तो इस लुक को ध्यान से देखें. पीले लहंगे के साथ स्लीवलेस चोली, कर्ली बालों पर पोनी टेल के साथ गजरा काफी चंज रहा है.
सारा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसमें फूलों की डिटेलिंग की गई है. उन्होंने साथ में नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहन रखा है, और साथ में ट्रांसपैरेंट लाल दुपट्टा कैरी किया. एक्सेसरीज के लिए गले में चोकर सेट, कानों में ईयरिंग और पोनीटेल को चुना.