Nora Fatehi से Priyanka Chopra तक, क्रोशिया Outfits में शाइन कर रही हैं ये 5 एक्ट्रेस
अनन्या पांडे ने हमें दिखाया कि क्रोशिया ड्रेस रंगीन भी हो सकती है. एक्ट्रेस ने एक पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है जिसे उन्होंने मैटेलिक गोल्ड स्टिलेटोस और गोल्ड इयररिंग्स के साथ पेयर किया है.
प्रियंका चोपड़ा के बेहतरीन लुक्स में से एक ये लुक है. उन्होंने फ्लोरल लेसवर्क वाली इस खूबसूरती को बखूबी कैरी किया था. प्रियंका ने अपने लुक को ग्रीन पंप्स के साथ स्टाइल किया.
दीपिका पादुकोण ने एक ऑफ-शोल्डर क्रोशिया ड्रेस पहनी थी जिसकी विंग स्लीव इस ड्रेस को और खास बना रही थी. एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी सैंडल और मेसी बन बनाकर अपने समर स्टाइल लुक को कम्पलीट किया.
नोरा फतेही ने व्हाइट क्रोशिया ड्रेस पहनी थी जिसे उन्हें न्यूड हील्स और एक डिज़ाइनर बैग के साथ कैरी किया था. अपने लुक को सिंपल रखते हुए उन्होंने न्यूड पिंक लिपस्टिक का सहारा लिया.
क्रोशिया श्रग के साथ सारा अली खान का बिकिनी लुक उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा. मालदीव से सारा का ये लुक गर्मियों की छुट्टियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.