Alia Bhatt से Deepika Padukone तक, इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने Red Saree में लूटा फैंस का दिल
अनुष्का शर्मा ने इस खूबसूरत लाल साड़ी को एकदम ट्रडिशनल स्टाइल से कैरी किया. स्लीक बन, सिंदूर, देसी इयररिंग्स ने उनके लुक को और निखार दिया. साथ ही उन्होने चूड़ा पहनकर इस स्टनिंग लुक में चार चांद लगाए.
आलिया भट्ट ने एक रेड सब्यसाची साड़ी में अपनी खूबसूरत अदाएं दिखाईं. इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों और मेकअप को सिंपल रखा. अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने इस साड़ी को स्टेटमेंट झुमके के साथ एक्सेसराइज़ किया.
कैटरीना कैफ ने अनीता डोंगरा की इस खूबसूरत रेड साड़ी में हर किसी का दिल जीता. इस प्रिंटेड साड़ी को उन्होंने एक सिंपल स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.
दीपिका पादुकोण ने एक रेड साड़ी को हाल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ पहना था. साड़ी की सादगी को एक्ट्रेस ने एक स्टेटमेंट लेयर्ड नेकलेस के साथ टीमअप किया. एक पफी पोनीटेल और ड्रमेटिक आईलाइनर ने दीपिका के लुक को पूरा किया.
मनीष मल्होत्रा की शिफॉन साड़ी को जान्हवी कपूर ने स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ टीमअप किया. जान्हवी का ये लुक हमें 90 के दशक की एक्ट्रेस की याद दिला रहा है. साड़ी की खूबसूरती को बरकरार रखते हुए जान्हवी ने नो मेकअप लुक को अपनाया.