लिविंग रूम के सोफे को साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स, बच जाएंगे ड्राई क्लीनिंग के खर्चे
एबीपी लाइव | 14 Apr 2024 07:55 PM (IST)
1
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: बेकिंग सोडा सोफे की दुर्गंध हटाने में मददगार है. सोफे पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें, कुछ घंटे बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर दें.
2
दाग हटाने के लिए विनेगर और पानी का मिश्रण: आधा कप सिरका और आधा कप पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. दाग पर स्प्रे करें, फिर साफ कपड़े से पोछ लें.
3
शैम्पू या लिक्विड सोप का प्रयोग: हल्के गर्म पानी में थोड़ा शैम्पू या लिक्विड सोप मिलाएं और स्पंज की मदद से सोफे के कवर को धीरे-धीरे साफ करें.
4
रोजाना वैक्यूम क्लीनिंग: सोफे को हफ्ते में कम से कम एक बार वैक्यूम क्लीनर से जरूर साफ करें. इससे धूल और गंदगी जमा नहीं होती.
5
लेमन जूस का उपयोग: लेमन जूस दाग हटाने में कारगर है दाग पर लेमन जूस लगाएं, 15 मिनट बाद साफ पानी से धो दें.