भारत के इन 4 ऑफबीट डेस्टिनेशन पर मनाएं पति के साथ जन्मदिन का जश्न, यादगार बन जाएगा पल
दिल्ली-एनसीआर से सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर, पावलगढ़ उत्तराखंड में एक शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन है. यहां आप बाघ, हाथी, चीते, बिल्लियां देख सकते हैं. यहां लगभग 400 प्रजातियों के पक्षी देख सकते हैं. यह प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के करीब है, यहां अब दुनिया भर के पर्यटक आने लगे हैं.
अल्मोरा दिल्ली से लगभग 8 घंटे की दूरी पर सबसे कम प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. यहां आप जन्मदिन का जश्न मना सकते हैं. यहां आप प्रसिद्ध कसार देवी मंदिर देख सकते हैं.
अगर आप मनाली, नग्गर, कसोल में गए हैं और इन स्थानों से थोड़ा हटकर कुछ अलग चाहते हैं, तो जिभी की ओर जाएं, यहां आपको आरामदायक होमस्टे और होटल रेंज में मिल जाएगा. यहां आपका जन्मदिन बेहद यादगार होगा.
दिल्ली से लगभग 440 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्थान बेहद सुंदर है. यह गांव उतना ही अनूठा है जितना कि यह त्रियुगिनारायण मंदिर है.
माना जाता है कि यह मंदिर वहां है जहां भगवान शिव और देवी पार्वती की शादी हुई थी. शहर की शोरगुल से दूर, यहां आपको आरामदायक छुट्टियां बिताने के लिए कुछ होमस्टे और होटल मिलेंगे.