Home Tips: बिखरे हुए चप्पल जूते बिगाड़ रहे घर का लुक, तो आज से अपनाना शुरू करें ये टिप्स
एबीपी लाइव | 19 Aug 2024 06:22 PM (IST)
1
घर की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.
2
घर के बाहर बिखरे हुए चप्पल जूते आपके घर की खूबसूरती खराब कर रहे हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
3
दरवाजे के पास आप एक खूबसूरत जूता रैक रख सकते हैं. स्टाइलिश जूता रैक आपके घर के सभी चप्पल, जूते को स्टोर करेगी.
4
इसके अलावा आप कपड़े से ढका हुआ जूता रैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप आसानी से जूतों को छुपा सकते हैं.
5
आप अगर चाहे तो अपने घर के मेन दरवाजे के बाहर एक दराज वाला जूता रैक लगवा सकते हैं. ये आपके घर की खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद करेंगे.
6
जो चप्पल, जूते आपके डेली यूज के नहीं है. आप उसे तुरंत उठा कर वापस बॉक्स में या फिर घर के अंदर किसी अलमारी में रख सकते हैं.