Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर्व का क्या है उद्देश्य, जानें इस दिन का महत्व
एबीपी लाइव | 19 Aug 2024 01:32 PM (IST)
1
रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई बहनों का नहीं बल्कि इसका उद्देश्य इससे वृहद है.जैसा नाम से ही प्रतीत होता है, यह आपकी रक्षा करने वाले सभी से तादात्म्य रखता है.
2
शिष्य अपने गुरु को अधर्म से रक्षा और ज्ञान रूपी सुरक्षा हेतु; भक्त अपने भगवान को सभी प्रकार विशेषतः दैवीय आपदा से सुरक्षा हेतु; पत्नी पति को, पुत्री पिता को रक्षा सूत्र बांध सकता है.
3
आप भी अपने कल्याण के लिए ईश्वर, गुरु आदि किसी को भी यह रक्षासूत्र बांधे.
4
स्कंद पुराण के सावर्ण महात्म्य में इंद्राणी शची ने देवासुर संग्राम में अपने पति को रक्षासूत्र बांधा था.
5
जब देवताओं ने असुरों पर विजय प्राप्त किया तब दैत्य गुरु शुक्राचार्य ने इसका कारण जानने हेतु ध्यान किया और पाया कि सिर्फ एक रक्षासूत्र की अंतर से देवता इंद्र ने युद्ध में विजय प्राप्त किया.