Home Tips: आपके एसी से भी निकलने लगा है ज्यादा पानी, तो जरूर करें ये तीन काम
एबीपी लाइव | 09 Aug 2024 06:05 PM (IST)
1
अधिकतर घरों में लोग गर्मी से बचने के लिए एसी लगवा लेते हैं. लेकिन कई बार एसी से ज्यादा पानी निकलने लगता है.
2
अगर आपके घर पर भी ऐसी से ज्यादा पानी निकलता है, तो आपको यह तीन काम तुरंत करने चाहिए.
3
सबसे पहले आपको एसी के ड्रेनेज पाइप की जांच करनी चाहिए. अगर पाइप कहीं से टूटा है, तो इसे तुरंत ठीक कराएं.
4
इसके अलावा जांच करें कि ड्रेन पैन में कोई गंदगी या फिर मलबा जमा तो नहीं हो गया. अगर कोई गंदगी है, तो तुरंत साफ कराएं.
5
आप ड्रेनेज पंप की भी जांच करा सकते हैं. ध्यान रहे गंदे फिल्टर एसी काम करने में बाधा डाल सकते हैं और इससे भी पानी बहने लगता है.
6
ध्यान रहे कंडेंसर कॉइल में जमी गंदगी को भी अच्छे से साफ कराएं. अगर आप एसी से जुड़ी सभी समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो हर दूसरे महीने एसी की सर्विसिंग कराएं.