Summer Weddings: गर्मी के सीजन में करना है शादी अटेंड, तो इस तरह के पेस्टल शेड लहंगे को चुनें
अवनीत कौर अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं, इसी बीच उन्होंने देसी अवतार में ग्लैमर का तड़का लगाया है. डीवा ने पीच न्यूड कलर का एक खूबसूरत लहंगा कैरी किया है, जिसपर हेवी एम्ब्रॉयडरी की गई है. साथ में मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा और हेवी वर्क वाला ब्लाउज़ शामिल है. आइए उनके खूबसूरत लहंगों पर एक नज़र डालें जो आपके समर-वेडिंग लुक को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा.
गर्मियों की शादी में रंगों का अहम रोल होता है, जिससे आप फ्रेश और कम्फर्टेबल भी नजर आती हैं. अवनीत का यह लहंगा भी गर्मियों की शादी के लिए बेहद सुंदर और शानदार है.
साथ में डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ ट्रेडिशनल ड्रेस में ग्लैमर जोड़ रहा है, जो रेगुलर ट्रेडिशनल लुक से बिल्कुल अलग है.
इस हेवी लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने ज्वैलरी को मिनिमल रखते हुए गले में डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स को चुना.
बालों के लिए साइड पार्टिंग करके उन्होंने इसे नीचे से कर्ल करके खुला छोड़ दिया.
मेकअप के लिए उन्होंने इसे ड्यूई और मिनिमल रखा. गालों पर पीच ब्लश, न्यूड पीच लिप शेड के साथ विंग्ड आईलाइनर और थिक आईब्रो को चुना.