फेस्टिव सीजन में घर को दें नया लुक, इन 5 आसान डेकोर टिप्स से आएगी त्योहारों वाली वाइब
घर के डेकोर को फ्लैट और बोरिंग दिखने से बचाने के लिए अलग-अलग टेक्सचर का इस्तेमाल करें. सॉफ्ट और लग्जरी वेलवेट को रस्टिक फैब्रिक जैसे बर्लैप के साथ मिक्स करें. पाइन कोन, पुराने लकड़ी के पीस जैसे ऑर्गेनिक एलिमेंट्स भी शामिल किए जा सकते हैं. कुशन और मोटे थ्रो वाले एक्सेसरीज से स्पेस में गहराई आती है.
सिर्फ मुख्य ट्री तक सीमित न रहें. यूकेलिप्टस, पाइन या हॉली जैसी अलग-अलग तरह की हरियाली को डेकोर में शामिल करें. मैटल, शेल्फ या टेबल पर गारलैंड लगाएं. दरवाजों या किसी फोकल वॉल पर व्रीथ लगाकर घर के खास हिस्सों को हाइलाइट किया जा सकता है.
हर बार रेड और ग्रीन जरूरी नहीं है. इस बार डीप नेवी ब्लू के साथ गोल्डन टच या ब्लश पिंक के साथ सिल्वर एक्सेंट प्रयोग कर सकते हैं. मेटैलिक एलिमेंट्स डेकोर में शाइन जोड़ते हैं और पूरे स्पेस को ज्यादा फेस्टिव फील देते हैं.
डेकोर में एक खास और बड़ा एलिमेंट चुनें, जैसे शानदार तरीके से सजा क्रिसमस ट्री. यही आपका मेन फोकस बने. बाकी डेकोर को उसी के अनुसार सादा और मेल खाता रखें, ताकि घर भरा-भरा या बिखरा हुआ न लगे.
छोटी-छोटी चीजें घर को ज्यादा खास बनाती हैं. कैंडी केन, पेपर स्नोफ्लेक्स या फेस्टिव फिगरिन्स जैसी डिटेल्स शामिल करें. एक छोटा सा नूक बनाएं, जहां सॉफ्ट कुशन, गर्म कंबल और फेयरी लाइट्स हों. यह जगह हर किसी को आकर्षित करेगी.