तेज गर्मी से कोई हो जाए बेहोश तो तुरंत क्यों नहीं पिलाना चाहिए पानी? जानें जिंदगी बचाने का तरीका
अगर बेहोश व्यक्ति को पानी पिला रहे हैं और वह पानी गलती से फेफड़ों में चला जाए तो इससे एस्पिरेशन निमोनिया, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. यही कारण है कि जब तक व्यक्ति पूरी तरह से होश में न आ जाए तो उसे पानी नहीं पिलाना चाहिए.
अगर कोई व्यक्ति तेज गर्मी से बेहोश हो गया है तो बेहोश व्यक्ति को सबसे पहले गर्मी वाली जगह से हटाकर किसी ठंडी जगह या एक कमरे में ले जाना चाहिए. यह नॉर्मल उपचार उसे व्यक्ति के शरीर के तापमान को सामान्य करने में मदद करता है.
तेज गर्मी से बेहोश होने की स्थिति में आप बेहोश व्यक्ति के शरीर को ठंडे और गीले कपड़े से पोंछ सकते हैं. साथ ही, उसके माथे और हाथ-पैरों को भी ठंडे और गीले कपड़े से पोंछ सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो व्यक्ति के शरीर पर पानी का हल्का-सा स्प्रे भी कर सकते हैं. इससे व्यक्ति के शरीर को राहत मिलेगी और उसे होश में आने में भी मदद मिलेगी.
अगर कोई व्यक्ति तेज गर्मी से बेहोश हो जाता है और उसकी सांसें चल रही हैं तो ऐसे में आप उसके पैरों को थोड़ा ऊपर करके उसे लेटा सकते हैं. इससे व्यक्ति के शरीर में खून का प्रवाह बढ़ेगा. यह खून का प्रवाह दिमाग तक जाएगा, जिससे व्यक्ति को बेहोशी से बाहर आने में भी मदद मिलेगी.
कोई व्यक्ति गर्मी से बेहोश हो रहा है तो सबसे पहले आप उसकी सांस चेक करें. अगर व्यक्ति की सांस रुक गई हो और नब्ज नहीं मिल रही हो तो आप उस व्यक्ति को तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाएं.
जब व्यक्ति को पूरी तरह से होश आ जाए और आंखें खोल दें. इसके अलावा वह जवाब देने लगे, तब आप तेज गर्मी से बेहोश हुए व्यक्ति को थोड़ा सा पानी या फिर इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक दे सकते हैं. साथ ही, ध्यान रखें कि वह इंसान पानी को अच्छे से निगल पा रहा हो.