आंख में क्यों निकलती है गुहेरी? क्यों कहा जाता है कि अंगूठे में धागा बांध लो, ये टोकटा है या दवा
आंखें हमारे शरीर का अहम हिस्सा होने के बावजूद यही वह माध्यम है जिसके जरिए हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं. आंखों में अगर कोई भी छोटी से छोटी या बड़ी समस्या हो जाए तो चेहरे की पूरी खूबसूरती खराब हो जाती है. ऐसी ही एक समस्या है आंख में गुहेरी
गुहेरी एक स्टैफिलोकोस ऑरिस बैक्टीरिया के कारण होता है. यह बैक्टीरिया आमतौर पर स्किन पर पाया दाता है. लेकिन यह बैक्टीरिया संक्रमण भी पैदा कर सकती है. बोलचाल की भाषा में कहे तो गुहेरी स्किन पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया की वजह से होती है.
आंख में गुहेरी होने से पैर में अंगूठे में काला धागा बांधना पूरी तरह से अंधविश्वास है. डॉक्टर्स का मानना है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इसका आंख से कोई ताल्लुक नहीं है और गुहेरी होने पर अगर आप ऐसा करते हैं तो ये करना पूरी तरह से गलत है.
डॉक्टर के मुताबिक आंख में फुंसी या इंफेक्शन एक अलग चीज है और यह दो तरह से होती है. एक आंख के ऊपर होती है और आंख के अंदर की तरफ होती है. मेडिकल टर्म में उसे स्टाई कहते हैं. जिसे गर्म कपड़े से सेक लगाने से दर्द में काफी ज्यादा आराम मिलता है.