क्या वेस्ट नाइल वायरस से हो सकती है इंसान की मौत? भूलकर भी इग्नोर न करें ये लक्षण
टीवी 9 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की सीनियर कंसलटेंट डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि यह वेस्ट नाइल वायरस पक्षियों में पाया जाता है.
जब कोई मच्छर संक्रमित जानवर को काटता है तो यह बीमारी उसके अंदर चला जाता है. जब संक्रमित मच्छर इंसान को काटते हैं वह फिर इंसान में चला जाता है. यह बीमारी जानलेवा भी है.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इजरायल के अलावा यह दूसरे देशों में भी फैल सकता है. इसलिए इसे वक्त रहते रोकथाम की जरूरत है.
वेस्ट नाइल के लक्षण हैं- तेज बुखार होना, सिरदर्द होना, कमजोरी, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, साथ ही साथ स्किन पर लाल चकत्ते निकलना आदि शामिल है.
बचाव करने के लिए यह तरीका अपनाएं जैसे- मच्छरों को काटने से सुरक्षित रखें. लंबी शर्ट पहनें साथ ही लंबी पैंट पहनें, शाम के वक्त बाहर या पार्क में जाने से बचें. खिड़की-दरवाजे में जाली लगाएं.