घर पर रखी इन 6 चीजों का करें इस्तेमाल, जीवनभर रहेंगे तनावमुक्त
कपूर: कपूर को जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और उसकी खुशबू दिमाग को सुकून देती है. रात को सोने से पहले कपूर जलाने से नींद बेहतर होती है और मानसिक तनाव दूर होता है.
तुलसी के पत्ते: तुलसी का सेवन या इसकी चाय नर्वस सिस्टम को शांत करती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स स्ट्रेस हार्मोन को बैलेंस करने में मदद करते हैं.
लैवेंडर ऑयल: लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें तकिए पर डालकर इस्तेमाल करें. इसकी खुशबू तनाव कम करती है और दिमाग को आराम देती है.
नींबू: नींबू की खुशबू और उसका रस दोनों ही शरीर को डीटॉक्स करने के साथ मूड फ्रेश करने में कारगर हैं. नींबू पानी तनाव को कम करने का आसान घरेलू उपाय है.
मिट्टी के दीपक या दीया: दीपक की लौ देखने से दिमाग शांत होता है और ध्यान केंद्रित होता है. खासकर शाम को तुलसी के पास दिया जलाना मानसिक शांति लाता है.
गुलाब जल: गुलाब जल का चेहरे पर छिड़काव या रुई में भिगोकर आंखों पर रखने से तनाव और थकान दूर होती है. यह तुरंत ताजगी और सुकून देता है.