शुगर मरीजों के लिए दवा से कम नहीं है ये 6 फल, खाते ही दिखने लगेगा असर
जामुन है हेल्दी - जामुन शुगर को कंट्रोल करने में सहायता कर सकता है. इसमें जाम्बोलिन नामक तत्व पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है. जामुन खाने से शरीर में इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ती है और मीठा खाने की क्रेविंग भी कम होती है.
अमरूद का करें सेवन - अमरूद फाइबर से भरपूर होता है, जिससे ये शुगर मरीजों के लिए बेहतरीन फल बन जाता है. अमरूद खाने से ब्लड शुगर धीरे-धीरे बढ़ता है, जिससे अचानक शुगर बढ़ने से रुक जाता है.
रोजाना खाएं सेब - सेब खाने के तो कई फायदे हैं. लेकिन ये शुगर कंट्रोल करने में भी सहायता करता है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर होते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखते हैं.
नाशपाती है हेल्दी - नाशपाती का शुगर कंट्रोल में योगदान कमाल का है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को धीमा करता है, जिससे ग्लूकोज धीरे-धीरे रिलीज़ होता है और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
संतरा है बेस्ट - संतरे में विटामिन C के साथ-साथ पेक्टिन नामक फाइबर पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को ज्यादा होने से रोकता है. संतरे का जूस पीने की जगह फल खाना फायदेमंद होता है. क्योंकि जूस में फाइबर कम और शुगर ज्यादा हो जाती है.
कीवी का करें सेवन - छोटा सा दिखने वाला कीवी पोषण देने वाला फल है. इसमें फाइबर, विटामिन C और पोटैशियम भरपूर होता है. कीवी का ग्लाइसेमिक लोड भी कम होता है, जिससे ये डायबिटीज़ मरीजों के लिए एक बेहतरीन स्नैक ऑप्शन बन जाता है.