क्या आपके शरीर में कोई छुपा है खतरा? इन टेस्ट्स से करें तुरंत पता
अगर आप अपने शरीर में बीमारियों या किसी अंग के खराब होने से पहले जानकारी पाना चाहते हैं, तो CBC यानी कम्पलीट ब्लड काउंट टेस्ट कराना चाहिए. यह एक आम टेस्ट है, जिसकी मदद से रेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट्स और वाइट ब्लड सेल्स के स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है. इस टेस्ट के जरिए एनीमिया जैसी बीमारी का पता लगाया जा सकता है और यह भी जाना जा सकता है कि शरीर की इम्युनिटी कितनी मजबूत है.
लिवर फंक्शन टेस्ट और किडनी फंक्शन टेस्ट के माध्यम से शरीर के दो मुख्य अंग, लिवर और किडनी के स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है. इन टेस्ट्स की मदद से भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सकता है.
अगर आप दिल की बीमारियों और हृदय से जुड़ी समस्याओं का पहले ही पता लगाना चाहते हैं, तो ब्लड प्रेशर की नियमित जांच जरूर करानी चाहिए. इससे स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याओं की पहले ही रोकथाम की जा सकती है.
अगर आप अपनी किडनी को बीमारियों या यूरिनरी इंफेक्शन से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो हर एक या दो महीने में यूरिन टेस्ट जरूर कराना चाहिए. इससे किडनी से जुड़ी किसी भी परेशानी या बीमारी का पहले ही पता चल सकता है.
अगर आप दिल से जुड़ी बीमारियों के बारे में पहले से जानना चाहते हैं, तो लिपिड प्रोफाइल टेस्ट कराना बेहद जरूरी है. इस टेस्ट के जरिए खून में मौजूद फैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को मापा जाता है, जिससे भविष्य में दिल की बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है.
थायराइड पैनल भी एक प्रकार का ब्लड टेस्ट है, जिससे गर्दन के निचले हिस्से में मौजूद थायराइड ग्लैंड सही तरीके से काम कर रही है या नहीं, इसकी जानकारी मिलती है. यह ग्लैंड हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करती है.