वॉक करने के बाद भी वजन नहीं हो रहा है कम? कहीं गलत तरीके से Walk तो नहीं कर रहे हैं?
एबीपी लाइव | 04 May 2024 06:25 PM (IST)
1
हर रोज कुछ मिनटों का वॉक भी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. कई रिसर्च में यह बात माना गया है कि हर रोज वॉक करने वालों की जिंदगी 15-20 साल ज्यादा हो जाती है.
2
वॉक करने के फायदे आपको मिल रहे हैं कि यह कई बार इस बात भी निर्भर करता है कि ठीक तरीके से वॉक कर रहे हैं या नहीं? हाई स्पीड में वॉक करने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं.
3
वॉक के दौरान आपकी स्पीड होनी चाहिए. ऐसा करने से तेजी से वजन कम होता है. शरीर को काफी ज्यादा फायदा मिलता है.
4
वॉक करने के दौरान आप अपने पीठ पर बैग या किताब को लेकर चलते हैं तो इससे तेजी में कैलोरी बर्न होती है.
5
तेजी से वॉक करने के कारण कैलोरी बर्न होती है. जब भी कोई आप फास्ट एक्टिविटी करते हैं जैसे जॉगिंग, ब्रिस्क, वॉक तो घंटों तक शरीर से कैलोरी बर्न होती है. शरीर को काफी आराम भी मिलता है.