लंग कैंसर के अंतिम चरण में शरीर देता है ये चेतावनी, जानिए लक्षण
लगातार खांसी और खून आना: अगर खांसी लंबे समय तक बनी रहे और उसमें खून आने लगे तो ये लंग कैंसर के अंतिम चरण का गंभीर संकेत हो सकता है. यह फेफड़ों की अंदरूनी सतह को नुकसान पहुंचने का परिणाम होता है.
लगातार थकान और कमजोरी: जब कैंसर शरीर में फैलने लगता है, तो शरीर की ऊर्जा तेजी से खत्म होने लगती है. ऐसे में मरीज़ को बिना कुछ किए भी थकान महसूस होती है और शरीर में कमजोरी बढ़ जाती है.
सांस लेने में तकलीफ: छोटे काम करते समय भी अगर बार-बार सांस फूलने लगे, सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत हो या छाती में जकड़न महसूस हो, तो यह लंग कैंसर का बढ़ता हुआ प्रभाव हो सकता है.
वजन तेजी से कम होना: बिना किसी डाइट या एक्सरसाइज के अगर वजन तेजी से कम हो रहा है, तो यह शरीर के अंदर किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है. लंग कैंसर के अंतिम स्टेज में यह एक आम लक्षण है.
हड्डियों में दर्द और सूजन: कैंसर जब शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लगता है, तो हड्डियों में दर्द होना शुरू हो जाता है, यह लंग कैंसर के मेटास्टेटिक स्टेज का संकेत हो सकता है.
आवाज बैठ जाना या बदल जाना: अगर आपकी आवाज अचानक बैठ गई हो या लगातार बदल रही हो, तो यह संकेत हो सकता है कि कैंसर ने वोकल कॉर्ड्स या उसके पास के हिस्सों पर असर डाला है.