Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीज को कौन सी दाल खानी चाहिए और कौन सी नहीं? जानें
खराब खानपान और मोटापा भी डायबिटीज की एक बड़ी वजह है. जिन लोगों को शुगर की बीमारी एक बार होती है वह पूरी तरह से खत्म को शायद ही होती होगी. जिन्हें शुगर की बीमारी होती है उन्हें अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर खानपान में अगर थोड़ी सी लापरवाही होती है तो ब्लड में शुगर का लेवल अचानक से बढ़ सकता है. जिसके कारण कई गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है. आज हम बताएंगे कि डायबिटीज के मरीज को कौन सी दाल खानी चाहिए और कौन सी नहीं?
डायबिटीज में कौन सी दाल है सेहत के लिए फायदेमंद:ब्लड में शुगर लेवल बढ़ना ही डायबिटीज की बीमारी की ओर इशारा करती है. एक बार डायबिटीज होने के बाद जड़ से ठीक होना नामुमकिन है.
अच्छा खानपान और एक्सरसाइज करके ही डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं. डायबिटीज के मरीजों को उड़द दाल खाने से बचना चाहिए. साथ ही दाल में घी-बटर या दाल मखनी खाने से बचना चाहिए.
दाल प्रोटीन का एक बहुत बड़ा सोर्स होता है. हर रोज एक कटोरी दाल जरूर खाना चाहिए. मूंग, अरहर और चने की दाल डायबिटीज के मरीज के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.
दाल खाने से शरीर में फोलेट, जिंक, आयरन और जरूरी विटामिन पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं. जितनी शरीर की जरूरत होती है.