Mahashivratri 2024 : पूरा दिन एनर्जेटिक रहने के लिए व्रत के दिन सुबह खाएं ये खास चीजें
एबीपी लाइव | 07 Mar 2024 08:02 PM (IST)
1
साबुदाना: साबुदाना, व्रत के दौरान एक बेहतरीन आहार है. साबुदाना खिचड़ी या खीर खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती और यह आपको ऊर्जा से भी भर देता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की अच्छी मात्रा होती है, जो आपको दिन भर सक्रिय और तरोताजा रखती है.
2
मखाने: मखाने की खीर या रोस्टेड मखाने प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत हैं, जो लंबे समय तक आपको ऊर्जावान रखेंगे.
3
दही: दही में प्रोटीन और कैल्शियम होता है जो आपको लंबे समय तक तृप्त रख सकता है.
4
नट्स और ड्राई फ्रूट्स: बादाम, अखरोट और काजू जैसे नट्स और ड्राई फ्रूट्स ऊर्जा का पैक होते हैं और भूख को शांत करते हैं.
5
फल: व्रत के समय केला, सेब, और पपीता जैसे फल खाना बहुत फायदेमंद है. ये फल फाइबर से भरे होते हैं जो लंबे समय तक पेट को भरा रखने में मदद करते हैं और बार-बार भूख लगने की समस्या को कम करते हैं.