नारियल पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से दूर होती हैं ये 5 परेशानियां, जानिए तरीका
पाचन में मददगार - नींबू पाचन रसों को एक्टिव करता है और नारियल पानी आंतों को शांत करता है. ये कॉम्बिनेशन गैस, अपच, कब्ज और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं में राहत देता है.
स्किन को रखे हेल्दी - दोनों ही तत्व एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं, जो शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करते हैं. इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है, पिंपल्स कम होते हैं और स्किन हाइड्रेटेड रहती है.
वजन करे कम - नींबू मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और नारियल पानी लो-कैलोरी होता है. यह ड्रिंक भूख को कंट्रोल करने और फैट बर्निंग प्रोसेस को सपोर्ट करता है.
शरीर को रखे हाइड्रेट - नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम भरपूर होते हैं, जो गर्मी में पसीने से खोए हुए मिनरल्स की भरपाई करते हैं. नींबू का रस इसमें विटामिन C मिलाकर शरीर को और रिचार्ज करता है.
इम्यूनिटी करे बूस्ट - नींबू में मौजूद विटामिन C और नारियल पानी में मौजूद मिनरल्स मिलकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे मौसम बदलने पर होने वाले बुखार, जुकाम जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.
कैसे पिएं नारियल पानी और नींबू का रस- इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास फ्रेश नारियल पानी लें. इसमें आधा नींबू का रस निचोड़ें. आप चाहें तो थोड़ा काला नमक या पुदीना मिलाकर स्वाद बढ़ा सकते हैं. इसके बाद इसे सुबह खाली पेट या दोपहर में लंच के 1 घंटे बाद पिएं. यह काफी लाभकारी हो सकता है.