पैरों की त्वचा पर अचानक क्यों दिखते हैं निशान? फैटी लीवर के हो सकते हैं संकेत
अचानक पैरों पर क्यों दिखते हैं निशान: पैरों पर दिखने वाले निशान जैसे कि नीले या लाल रंग के धब्बे, बिना किसी चोट के भी उभर सकते हैं. यह संकेत है कि आपके रक्त संचार या लिवर के साथ कुछ गड़बड़ हो सकती है.
फैटी लीवर कैसे करता है असर: फैटी लीवर तब होता है जब लिवर की कोशिकाओं में जरूरत से ज्यादा वसा जमा हो जाती है. यह शरीर के रक्त संचार और त्वचा की स्थिति को प्रभावित कर सकता है, जिससे निशान बनते हैं.
लीवर और ब्लड क्लॉटिंग का संबंध: लीवर ब्लड क्लॉटिंग फैक्टर बनाता है. अगर लीवर कमजोर हो, तो खून का थक्का बनने की प्रक्रिया गड़बड़ा सकती है, जिससे स्किन पर ऐसे निशान दिखाई देते हैं, जो आसानी से नहीं जाते.
त्वचा पर सूजन और खुजली: फैटी लीवर के कारण शरीर में सूजन और एलर्जी जैसी प्रतिक्रिया हो सकती है, जिससे खासकर पैरों पर खुजली, चकत्ते और निशान दिखाई देते हैं.
पेट का ज्यादा फूलना: अगर निशानों के साथ थकान, पेट फूलना, वजन बढ़ना या भूख न लगना जैसे लक्षण भी हैं, तो यह फैटी लीवर की ओर इशारा कर सकता है.
डॉक्टर के पास कब जाएं: अगर ये निशान बार-बार आ रहे हैं, रंग गहरा हो रहा है, या त्वचा में जलन हो रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करें. समय रहते फैटी लीवर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है.