थकान या चक्कर? ये 6 संकेत बताते हैं शरीर में आयरन की कमी
बार-बार थकान महसूस होना: जब शरीर में आयरन की मात्रा कम हो जाती है, तो हीमोग्लोबिन बनना कम हो जाता है. इससे शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन कम पहुंचती है और बार-बार थकावट महसूस होती है, भले ही आप ज्यादा मेहनत न कर रहे हों.
चक्कर आना या सिर घूमना: कम आयरन की वजह से मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. इसका नतीजा होता है, चक्कर आना, बेहोशी जैसा महसूस होना या असंतुलित चाल. ये संकेत साफ बताते हैं कि आयरन की कमी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
सांस फूलना या कमजोरी: सामान्य सी एक्सरसाइज या सीढ़ियां चढ़ने पर भी अगर आपकी सांस फूलने लगे, तो यह संकेत हो सकता है कि शरीर पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं ले पा रहा, जो कि आयरन की कमी की ओर इशारा करता है.
चेहरे या होंठों का पीला पड़ना: आयरन की कमी से खून की मात्रा कम होती है और चेहरा पीला या फीका दिखने लगता है. होंठों, आंखों के नीचे की त्वचा या नाखूनों के रंग को देखकर आप खुद भी इसका अंदाज़ा लगा सकते हैं.
नाखूनों का कमजोर या टूटना: कमजोर, चम्मच जैसी मुड़ी हुई या आसानी से टूटने वाली नाखून भी शरीर में आयरन की कमी का संकेत होते हैं. यह बदलाव धीमे-धीमे होता है, लेकिन नज़रअंदाज करना नुकसानदेह हो सकता है.
बार-बार बीमार पड़ना: आयरन की कमी आपकी इम्यून सिस्टम को कमजोर बना सकती है, जिससे बार-बार जुकाम, बुखार या इंफेक्शन होते हैं. अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो रही है, तो आयरन लेवल जरूर चेक कराएं.