सेब और गाजर के जूस का रोजाना करें सेवन, 1 नहीं इन 6 बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी
हाई ब्लड प्रेशर का दुश्मन: गाजर और सेब का जूस पोटैशियम से भरपूर होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. रोजाना इसका सेवन हाई बीपी को नैचुरली मैनेज कर सकता है.
डायबिटीज में राहत: इस जूस में नेचुरल शुगर होती है, जो शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती. साथ ही ये टाइप-2 डायबिटीज वालों के लिए ये एक सेहतमंद ऑप्शन है.
लिवर को करे डिटॉक्स: गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन और सेब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर को साफ करने में मदद करते हैं.
पाचन में सुधार: फाइबर और एंजाइम्स से भरपूर ये जूस पेट को साफ करता है और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है. रोज सुबह इसका सेवन करें और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखें.
स्किन बने चमकदार: एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन A, C की भरमार इस जूस को स्किन के लिए वरदान बनाती है. मुंहासे, झुर्रियां और ड्रायनेस दूर होती है. साथ ही स्किन ग्लो करती है.
बालों के करे देखभाल: बालों को झड़ने से रोकता है ये जूस, और साइनी बनाने के साथ मजबूती भी देता है. यानी आपके बाल काफी खूबसूरत लगने लगेंगे.