Health Tips: बार-बार भागना पड़ता है वॉशरूम, तो हो सकता है आंत का कैंसर दे रहा है सिग्नल, ऐसे पहचानें
बार-बार आप वॉशरूम जाते हैं तो आंत का कैंसर हो सकता है. इसलिए इन शुरुआती लक्षणें को भूल से भी इग्नोर न करें
आंत हमारे पाचन तंत्र का एक अभिन्न अंग है. यह एक खोखली पेशी नली होती है, जो जठरांत्र मार्ग के निचले हिस्से में स्थित होती है, जो पेट से किडनी तक जाती है. आंत का काम होता है खाना पचाना, न्यूट्रिशियन को ब्लड फ्लो में अवशोषित करना है, फिर शरीर के कचरे को बाहर निकालने का काम भी आंत ही करता है.
आंत के कैंसर तब होता है जब बड़ी आंत में खराब सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं. 'यूके नेशनल हेल्थ सर्विसेज' (एनएचएस) के मुताबिक कैंसर कहां से शुरू होता है? इसके आधार पर इसे कोलन कैंसर भी कहा जाता है. हालांकि शुरुआती चरणों में बॉवेल कैंसर के लक्षण बहुत अधिक दिखाई नहीं दे सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे संकेत हो सकते हैं जो समय पर इसका पता लगाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
एनएचएस के मुताबिक लगातार निचले पेट (पेट) में दर्द, सूजन या बेचैनी आंत कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. बाउल कैंसर में एक ये भी लक्षण हो सकते हैं कि आपको हमेशा भूख लगता रहे लेकिन दिन पर दिन आपका वजन घट रहा है तो आप बाउल कैंसर का शिकार हो सकते हैं.