सोने से पहले पानी में मिलाकर खाएं ये चीजें, पेट की सारी गड़गड़ी हो जाएगी दूर
अजवाइन पानी: अजवाइन को गर्म पानी में उबालकर पिएं या एक चुटकी अजवाइन रात को पानी के साथ निगल ले. यह गैस, अपच और पेट दर्द में बेहद असरदार है. इससे पाचन क्रिया तेज होती है और पेट हल्का रहता है.
मेथी दाना: रात को 1 चम्मच मेथी दाना एक गिलास पानी में भिगो दें और सुबह उसका पानी पी लें या रात में ही हल्का गर्म करके सेवन करें. मेथी फाइबर से भरपूर होती है जो पेट को साफ करने में मदद करती है.
सौंफ पानी: 1 चम्मच सौंफ को गर्म पानी में मिलाकर रात को पीने से न केवल पाचन बेहतर होता है, बल्कि सांसों की दुर्गंध, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. यह ठंडी तासीर वाला होता है और पेट को ठंडक देता है.
त्रिफला चूर्ण: 1/2 चम्मच त्रिफला चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ रात को सोने से पहले लें. यह आयुर्वेद का जाना-माना फार्मूला है जो पेट को डिटॉक्स करता है और कब्ज जैसी पुरानी समस्याओं से राहत दिलाता है.
हल्दी पानी: 1/4 चम्मच हल्दी को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से पेट की अंदरूनी सूजन कम होती है. यह एक नैचुरल एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है और आंतों को साफ रखने में मदद करता है.
शहद और नींबू पानी: गुनगुने पानी में 1 चम्मच शहद और कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर रात को पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और पेट की सफाई में मदद मिलती है. यह मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर बनाता है.