मिल गया सर्दियों में सेहतमंद रहने का उपाय...डाइट में शामिल कर लें ये जड़ वाली सब्जियां
चुकंदर के सेवन से पेट में गड़बड़ी की शिकायत दूर हो सकती है, क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर और प्रोबायोटिक पेट को फायदा पहुंचाते हैं. कब्ज और गैस की समस्या दूर हो सकती है इसके अलावा यह ब्रेन हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है.
सर्दियों में रोजाना मूली खाने से खांसी जुखाम की समस्या से बचा जा सकता है. मूली के सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम होता है.यह पाचन तंत्र को मजबूत कर डाइजेशन अच्छा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.ब्लड शुगर की मात्रा को भी यह काफी हद तक कम करने में मददगार है.
गाजर को सुपर फूड कहा जाता है. इसमें beta-carotene, मिनरल्स और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है. सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
शलजम में मिनरल्स, फाइबर, विटामिन सी कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए लाभकारी माने जाते हैं.
शकरकंद खाने से आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर हो सकता है और पाचन संबंधित समस्याएं भी दूर हो सकती है. इसके अलावा यह हड्डियों के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें कैल्शियम पाया जाता है.
हरी प्याज स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद है.इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, ये इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है. इसके साथ ही मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है.
रतालू एक जड़ वाली सब्जी है जिसके खाने से विटामिन बी 6 की कमी दूर हो सकती है. इससे पाचन भी दुरुस्त रह सकता है. रतालू के सेवन से मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम करती है.