Suhana Khan Diet: शाहरुख की लाडली सुहाना खान परफेक्ट फिगर के लिए इस डाइट और वर्कआउट रूटीन को करती हैं फॉलो
सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. पठान से शाहरुख की तस्वीर के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, उह्ह्ह मेरे डैड 56 साल के हैं...हमें बहाने बनाने की इजाजत नहीं है.
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. आज हम उनकी डाइट और वर्कआउट के बारे में बताएंगे. आप भी फॉलो कर सकते हैं.
स्टार किड यानि सुहाना खान अपने सबसे अच्छे आकार में रहती है, सुहाना कुछ सबसे कठिन योग मुद्राओं में महारत हासिल कर सकती हैं, जैसे कि काकासन मुद्रा.
सुहाना खान के योग प्रशिक्षक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ...कुछ नया करने के लिए हमेशा तैयार, वह एक हेलोवा एक्सप्लोरर हैं. सुहाना को कई बार अपने डेली जिम सेशन के लिए जाते हुए देखा गया है.
सुहाना एक ऐसा आहार लेती हैं जिसमें सब कुछ थोड़ा सा शामिल होता है. वह अपने दैनिक आहार में स्वस्थ और घर का बना हल्का खाना खाने की कोशिश करती हैं.
सुहाना खाना आमतौर पर दाल, ताजी सब्जियां, मछली और चिकन खाती हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस एक्सरसाइज करना नही छोड़ती हैं. आप भी सुहाना के वर्कआउट को फॉलो कर सकती हैं.