खूबसूरत बालों के लिए अब पार्लर में नहीं खर्च करने पड़ेंगे हजारों रुपए, किचन में मौजूद इन चीजों से आप घर पर ही कर सकते हैं Hair Spa
कोकोनट मिल्क हेयर स्पा : कोकोनट मिल्क यानी कि नारियल के दूध का हेयर स्पा आपके बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. इसके लिए आप एक कप नारियल के दूध से अपनी स्कैल्प और बालों की मसाज करें. इसे कवर करने के लिए एक टॉवल लपेटे और 10-15 मिनट बाद इसे धो लें.
एग हेयर स्पा: अंडा बालों को मजबूती देने का काम करता है. साथ ही बालों में शाइन भी बनाए रखता है. इसके लिए आप एक अंडा, शहद और जैतून के तेल को अच्छी तरह से फेंटे और इसे अपने बालों पर एक ब्रश की मदद से लगाकर 20 मिनट तक रखें.
ग्रीन टी हेयर स्पा: रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह हमारे स्कैल्प की गंदगी को साफ करने का भी काम करता है. इसके लिए एक-दो ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में भिगोएं. इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इस पानी को ठंडा करके अपने स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करते हुए बालों को धो लें.
विनेगर और ग्लिसरीन हेयर स्पा: अगर आप डैंड्रफ, खुजली और इरिटेशन से परेशान है, तो इस हेयर मास्क को ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए एक-दो बड़े चम्मच अपना रेगुलर हेयर कंडीशनर, एक चम्मच जैतून का तेल, एक चम्मच ग्लिसरीन और आधी छोटी कटोरी सिरका मिलाएं. इसे अपने बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाकर 20 मिनट तक रहने दें.
बनाना हेयर स्पा : बनाना यानी कि केला हमारे बालों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है. इसके लिए एक बड़ा चम्मच कंडीशनर में आधा मैश किया हुआ केला, एक टेबल स्पून नींबू का रस, एक चम्मच जैतून का तेल, दो चम्मच दही और कुछ लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की बूंदें डालें. इसका एक मिश्रण बनाकर 20 मिनट तक बालों पर लगाएं.
एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल हेयर स्पा : स्मूद और सिल्की बाल पाने के लिए आप एक केला, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर इसे अपने बालों पर 20 से 25 मिनट तक के लिए लगाएं, इससे बाल सिल्की और चमकदार होते हैं.
राइस वॉटर हेयर स्पा : कोरियन लोग अपनी स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन में चावल के पानी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. यह हेयर स्पा के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. बस इसे शैंपू और कंडीशनर करने के बाद आप हफ्ते में एक दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल को पानी में रात भर भिगो कर रख दें, फिर इस पानी को आप अपने बालों में 10 से 15 मिनट तक लगाएं और इसके बाद इसे धो लें.