Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी पर करें विष्णु जी के इस दुर्लभ मंत्र का जाप, तरक्की की राह होगी आसान
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।। - विष्णु जी का ये दुर्लभ मंत्र बहुत प्रभावशाली माना जाता है. निर्जला एकादशी पर श्रीहरि को पीतांबरी चढ़ाएं और फिर 108 बार मंत्र का जाप करें. हर मंत्र के बाद थाली में एक पीला फूल अर्पित करते जाएं
ॐ आं संकर्षणाय नम: - निर्जला एकादशी पर केसर में थोड़ा जल डालकर एक थाली में इस मंत्र को लिखें. फिर इसे विष्णु जी के समक्ष रखकर 108 बार इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे धन प्राप्ति के रास्ते खुल जाते हैं.
मूलतो ब्रह्मरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे। अग्रत: शिवरूपाय वृक्षराजाय ते नम:।। आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्। देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।। - निर्जला एकादशी के दिन पीपल के पेड़ में कच्चा दूध और जल डालते हुए ये मंत्र बोलें, मान्यता है इससे लक्ष्मी की कभी कमी नहीं होती.
महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते - निर्जला एकादशी की शाम तुलसी में घी का दीपक लगाएं और 11 परिक्रमा लगाते हुए ये मंत्र बोलें. सौभाग्य में वृद्धि के लिए ये मंत्र बहुत शक्तिशाली माना जाता है.
ॐ अं प्रद्युम्नाय नम: - निर्जला एकादशी पर विष्णुजी को तुलसी की माला अर्पित करें और इस मंत्र का एक माला जाप करें. मान्यता है इससे दीर्धायु का वरदान मिलता है.