Orange Sunset Recipe: गर्मी में चाहिए ठंडक सा एहसास, तो घर पर बनाएं ऑरेंज और नींबू से बना मॉकटेल
ABP Live | 31 Jul 2023 07:13 PM (IST)
1
इस भीषण गर्मी में ड्रिंक्स लोगों को काफी एट्रैक्ट करते हैं.
2
आज हम आपको बताएंगे किस तरह से आप ऑरेंज और नींबू को मिलाकर एक शानदार मॉकटेल घर पर बना सकते हैं. यह आसान सी रेसिपी इस तपिश वाली गर्मी को मात देने के हिसाब से अच्छा है. यह आसान सी रेसिपी को आप गेट-टूगेदर और हाउस पार्टी में आराम से शामिल कर सकते हैं.
3
इस मॉकटेल को बनाने के लिए सबसे पहले संतरे और नींबू को छीलकर काट लें.
4
एक कॉकटेल शेकर में संतरे और नींबू के टुकड़े मसलें.
5
कुटी हुई बर्फ डालकर 2 मिनट तक चलाएं.
6
अब इस मिश्रण को पिल्सनर ग्लास में डालें.
7
ऊपर से संतरे का रस और ग्रेनाडीन डालें. ठण्डा करके परोसें.