Ganesh Chaturthi 2022: गणपति महराज के लिए 10 दिनों के अलग अलग भोग के आइडियाज
31 अगस्त से पूरे भारतवर्ष में मनाया जाने वाला पर्व गणेश चतुर्थी का हर भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. 10 दिनों तक चलने इस पर्व के लिए उनके भक्त साज सज्जा से लेकर उनके भोग के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. इस बार आप उन्हें हर दिन क्या अलग अलग भोग लगा सकते हैं, वो आज हम आपको बता रहे हैं. आइए जानें इन भोगो की लिस्ट को.
पायसम: नारियल दूध और गुड़ से बनाई जाती है पायसम. केरल की फेमस डिश में से एक है पायसम. राइस से तैयार होने वाली यह मीठी डिश भगवान गणेश को भोग के रूप में चढ़ाई जा सकती है.
तिल के लड्डू: तिल, गुड़, मूंगफली और सूखे नारियल से तैयार होने वाला यह तिल का लड्डू भगवान गणेश को भोग के रूप में पसंद आएगा.
खीर: चावल की खीर भी भोग के लिए एक दम परफेक्ट है. मेवे, चावल, इलायची और चीनी से तैयार होने वाली यह भोग गणेश भगवान को जरूर पसंद आएगी.
पूरनपोली: महाराष्ट्र की फेमस डिश में से एक पूरन पोली भी आप गणपति महराज को भोग के रूप में लगा सकते हैं. यह खाने में काफी टेस्टी लगती है.
बेसन के लड्डू: आप घी में बने बेसन के लड्डू का भोग भी गणपति महराज को चढ़ा सकते हैं.
मोतीचूर लड्डू : आप इस बार मोदक के अलावा भगवान गणेश को मोतीचूर लड्डू बनाकर भोग लगा सकते हैं. इसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं.
मोदक: आप गणपति महराज को हर दिन अलग अलग प्रकार के मोदक भोग के रूप में लगा सकते हैं. मोदक उनका प्रिय भोग में से एक है.
बासुंदी: बासुंदी मीठे गाढ़ा दूध से तैयार होता है. इसमें पड़ने वाले सूखे मेवे, इलायची और जायफल इसके स्वाद को और भी बढ़ा देती है.
कलाकंद: दूध को गाढ़ा कर तैयार किया जाने वाला कलाकंद भगवान गणेश के साथ सभी भक्तों को काफी पसंद आएगा. इसे आप भोग के रूप में तैयार कर चढ़ा सकते हैं.
श्रीखंड: यह एक पारंपरिक स्वीट डिश है, जिसे आप घर पर ही तैयार कर के भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में भोग लगा सकते हैं.