Fruit Curd Recipe: लंच या डिनर में खाएं फ्रूट कड डिश, पूरी दिन फिल करेंगे एनर्जेटिक
ABP Live | 06 Jul 2023 09:10 PM (IST)
1
फ्रूट कर्ड एक फ्यूज़न रेसिपी है जो हंग कर्ड, स्ट्रॉबेरी, शहद और ब्लूबेरी का उपयोग करके बनाई जाती है. लंच या डिनर के साथ साइड डिश के तौर पर खाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. आसानी से बनने वाली रेसिपी को आज़माएं.
2
दही और शहद को फेंट लें. फूलने पर इसमें कटी हुई स्ट्रॉबेरी, कीवी, सेब और ब्लूबेरी डालें. अच्छी तरह से मिलाएं.
3
खूब सारे अखरोट, किशमिश, बादाम और पुदीने से सजाएं.
4
ताजा और ठंडा परोसें.