अपनी शादी पर ब्राइडल लहंगे की जगह चुन सकती हैं साड़ियां, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में कोंकणी रसम के लिए सब्यसाची की डिजाइन की हुई ब्रंट ऑरेंज कलर की ब्रोकेड silk कांजीवरम साड़ी पहनी थी.
यामी गौतम ने भी अपनी शादी में ट्रेंडी लहंगे को छोड़ कर रेड कलर की सिल्क साड़ी को चुना था, जिसे मशहूर डिजाइनर अनिता डोंगरे ने डिजाइन किया था.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी शादी में लाल रंग की पारंपरिक ब्रोकेड साड़ी को चुना था. दीया की साड़ी इंडियन सस्टेनेबल ट्रेडिशनल हैंडलूम फैशन हाउस रॉ मांगो द्वारा डिजाइन की गई थी.
विद्या बालन की सबसे फेवरेट आउटफिट में साड़ी ही आती है, ऐसे में शादी के मौके पर विधा बालन ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी. इसे मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था. बनारसी साड़ी में विद्या बालन स्टनिंग नजर आई थीं.
आलिया भट्ट ने भी अपने शादी पर लहंगे की जगह साड़ी को ही चुना था, उन्होंने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई आइवरी और गोल्ड साड़ी पहनी थी.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी किसे याद नहीं होगी, यह 2007 की सबसे महंगी और चर्चित शादियों में से एक थी. ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी पर साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 75 लाख थी. ऐश्वर्या ने शादी में फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थी, इस पर सोने के तार से काम किया गया था.
आप सभी को याद होगा कि एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने कोर्ट मैरिज शादी की थी, इस दौरान उन्होंने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन बॉर्डर वाली लाल रंग की साड़ी पहनी थी. इस लुक में सागरिका बला की खूबसूरत लगी थीं.
एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल ने भी अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग की सब्यसाची की साड़ी पहनी थी.