New Year 2023 Vastu Tips: नए साल में घर लाएं वास्तु से जुड़ी ये शुभ चीजें, मां लक्ष्मी का होगा आगमन
स्फटिक माला- स्फटिक एक रंगहीन, पारदर्शी और स्पष्ट पत्थर की माला होती है. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह माला को बहुत चमत्कारी होता है. इस माला से जाप करने पर शुक्र ग्रह की शुभता भी प्राप्त होती है. नए साल में अपने घर पर स्फटिक की माला जरूर लाएं.
चांदी हाथी- हाथी को शक्ति, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. नए साल की शुरुआत में घर पर चांदी की हाथी रखने से घर पर सुख-समृद्धि का आगमन होता है और ऐसे घर पर मां लक्ष्मी भी वास करती हैं. साथ ही घर पर चांदी का हाथी रखने से राहु-केतु के बुरे प्रभाव का दोष भी समाप्त होता है.
मां लक्ष्मी चरण चिह्न- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे के पास मां लक्ष्मी के चरण लगाने से घर पर सुख-समृद्धि आती है. इसलिए नए साल के मौके पर घर के मुख्य द्वार पर देवी लक्ष्मी के चरण जरूर लगाएं.
स्वास्तिक चिह्न- वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिह्न होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और वास्तु दोष नहीं होता. नए साल के पहले दिन आप सुबह स्नानादि कर पूजा-पाठ करें और इसके बाद घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिह्न जरूर बनाएं.
तुलसी पौधा- धार्मिक और वास्तु के दृष्टिकोण से तुलसी के पौधे को पवित्र और शुभ माना गया है. नए साल में आप अपने घर पर तुलसी का पौधा जरूर लाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर पर तुलसी का पौधा होता है वहां, धन संबंधी परेशानियां नहीं होती. इसलिए नए साल में अपने घर पर तुलसी का पौधा जरूर लाएं.
मोर पंख- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर मोर पंख रखना शुभ माना गया है. इसलिए नए साल 2023 में मोर पंख जरूर लगाएं. इससे घर पर धन-संबंधी कोई परेशानी नहीं रहती है.