मलाइका अरोड़ा की तरह लेदर पैंट के साथ व्हाइट फर्र जैकेट करें ट्राई, कड़कड़ाती ठंड में भी गिर जाएगी बिजली
सर्दियों में यह सबसे बड़ी मुसीबत है कि आपको अगर आप किसी पार्टी के लिए जा रहे हैं तो आप मलाइका की इस आउटफिट को कॉपी कर सकते हैं. जैसा कि आप इस तस्वीर में देख रहे हैं. ठंड से भी बचना है और साथ में स्टाइलिश भी दिखना है. इस दुविधा में हम आपकी थोड़ी हेल्प कर सकते हैं.
आप फर्र वाले जैकेट के साथ ब्लैक लेदर पैंट भी ट्राई कर सकते हैं. इस आउटफिट पहनने से यह होगा कि एक तो आपको ठंड भी नहीं लगेगी और आप स्टालिश भी लगेंगे.
मलाइका इस विंटर आउटफिट में कमाल की दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन लेदर पैंट और फॉक्स फर जैकेट के साथजिसमें वह कयामत की खूबसूरत लग रही हैं. ब्लैक कोर्सेट टॉप पहना था.
इस आउटफिट के साथ मलाइका ने बेहद बोल्ड मेकअप किया है. मलाइका का कोर्सेट टॉप लक्ज़री लेबल वर्साचे की है . इस टॉप की चौड़ी पट्टियाँ, एक प्लंजिंग नेकलाइन, कट-आउट डिटेल्स और एक फिटेड मिड्रिफ़ है.
मलाइका ने इस टॉप को हाई-वेस्टेड लेदर पैंट्स के साथ पेयर किया था. जो काफी बॉडी-हगिंग फिटिंग थी. साथ ही मोनोक्रोम फॉक्स फर जैकेट के साथ यह आउटफिट बेहद खूबसूरत लग रही थी.