Sonam Kapoor: सोनम कपूर का एथनिक स्टाइल है एकदम हटके, आप भी डालें एक नजर
सोनम कपूर की बॉलीवुड में सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में गिनती होती है. उनका हर एक आउटफिट फैंस को काफी पसंद आता हैं. वेस्टर्न ड्रेस हो या एथनिक सोनम कपूर हर लुक में गॉर्जियस लगती हैं.
लड़कियां फैशन के मामले में एक्ट्रेस सोनम कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. सोनम को बॉलीवुड का फैशनिस्ता कहा जाता है. सोशल मीडिया पर वह अपने हर एक लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
एक्ट्रेस के एथनिक लुक भी काफी शानदार हैं. इस आउटफिट की बात करें तो सोनम कपूर ने अपनी इस ड्रेस में ट्रेडिशनल लुक के साथ थोड़ा सा वेस्टर्न टच भी दिया. क्रीम रेड आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
अभिनेत्री ने यहां क्रीम कलर की ड्रेस के साथ लॉन्ग ब्लैक कोट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है. बालों का उन्होनें बन बनाया हुआ है.
सोनम कपूर का साड़ी पहनने का तरीका भी एकदम अलग होता हैं. यहां उन्होनें क्रीम औऱ गोल्डन टच के साथ साड़ी कैरी की हुई हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होनें जूलरी पहनी हुई है.
पिंक कलर के आउटफिट में सोनम कपूर यहां बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह का लुक किसी भी फंक्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं. हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा.
यह आउटफिट सोनम कपूर के लुक को एलिगेंट और क्लासी बना रहा है. पिंक कलर के आउटफिट के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज परफेक्ट मैचिंग दे रहा है.