Fashion Tips: आपकी जींस भी दिखने लगी है पुरानी, तो फेंकने के बजाय ऐसे करें इसका इस्तेमाल
निकिता शर्मा | 25 Jun 2024 04:47 PM (IST)
1
घर में रखी पुरानी जींस को अक्सर लोग फेंक देते हैं. लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2
पुरानी जींस को वापस से इस्तेमाल करने के लिए आप घर पर ही जींस को कलर कर सकते हैं.
3
डार्क ब्लैक जींस को कलर करने के लिए आप एक बर्तन में गर्म पानी लें, इसमें डाई कलर और आधा चम्मच नमक मिला लें.
4
पुरानी जींस को इस पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें, इसके बाद इसे दो बार साफ पानी में धो लें.
5
अब आप इसे निचोड़ कर सुखा सकते हैं, ध्यान रहे जींस को धूप में सूखाने से बचें.
6
इस तरीके से आप अपनी डार्क जींस का रियूज और पैसों की बचत भी कर सकते हैं.