Stubborn Partner: आपका पार्टनर भी जिद्दी है, तो उसे वश में करने के लिए जरूर फॉलो करें ये खास टिप्स
निकिता शर्मा | 25 Jun 2024 09:24 AM (IST)
1
पति के जिद्दी और अड़ियल स्वभाव से आप भी परेशान हो गई है, तो आप ये रिलेशनशिप टिप्स अपना सकती है.
2
अगर आपका पति जिद पकड़ कर बैठ गया है, तो उससे लड़ाई करने के बदले आप उसे प्यार से समझा सकती हैं.
3
आपका पति अगर लगातार जिद कर रहा है या गुस्सा कर रहा है, तो आप उसकी बात को अनसुना कर दे.
4
अगर आपका पति जरूरत से ज्यादा जिद कर रहा है, तो अपने पति से दूर चली जाए, आप बाजार या फिर किसी गार्डन में जा सकती हैं.
5
इसके अलावा आप किसी काउंसलर के पास भी अपने पति को लेकर जा सकती हैं. हो सकता है उनके गाइड करने पर आपके पति में बदलाव आ जाएं.
6
अगर आपका पति जबरदस्ती आपसे किसी चीज को लेकर जिद करता है, तो आपने उन्हें किसी बात में या काम में उलझा सकती हैं.