बॉलीवुड डिवाज को खूब भा रहा है लहंगे का ये नया स्टाइल, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
अथिया शेट्टी का ये लहंगा लुक काफी डिफरेंट है, ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी वाले फिश कट लहंगे के साथ पिंक ब्लाउज में पॉप कलर ऐड किया गया है जो काफी सेक्सी टच दे रहा है.
कियारा आडवाणी का भी यह मस्टर्ड फिशटेल लहंगा भी काफी शानदार है ,इसकी खूबसूरत कढ़ाई बाकी लहंगे से इसे अलग बना रही है. लहंगे के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज काफी शानदार दिख रहा है.
निक्की तंबोली का यह सिप्पियों वाला सिल्ट लहंगा युवा पीढ़ी की लड़कियों की पहली पसंद बन रही है, ये काफी स्टाइलिश और बोल्ड है, आप चाहें तो इसे हेवी नेकलेस के साथ पहन सकती हैं, ये काफी क्लासी लुक दे रहा है.
हाई क्लास शादी के लिए जान्हवी कपूर का यह लेमन येलो कलर का फिश कट लहंगा एकदम परफेक्ट है. जान्हवी ने इस लहंगे के साथ कोई भी ज्वेलरी कैरी नहीं की है, लुक को बिल्कुल सिंपल रखा है, आप भी एक्ट्रेस का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.
अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह के चिकनकारी वर्क वाला सिल्ट कट लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं.
जान्हवी कपूर का ये एमरल्ड ग्रीन मरमेड कट लहंगा भी काफी खूबसूरत है,इसे मनीष मल्होत्रा के दिवाली कलेक्शन से लिया गया है. जान्हवी ने इसके साथ डिजाइनर क्रिस क्रॉस ब्लाउज कैरी किया है, इसकी प्लिंगिंग नेकलाइन और भी गॉर्जियस लुक दे रहा है.
तेजस्वी प्रकाश के भी फैशन सेंस के लोग दीवाने हैं. एक्ट्रेस का यह टैंजरीन क्रॉप टॉप और फिश कट लहंगा भी काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है, वेडिंग फंक्शन में अगर आप दूसरों से हटकर कुछ नया पहनना चाहती हैं तो इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं.