Onion Juice for Hair: झड़ते और बेजान बालों के लिए वरदान है प्याज का रस, जानिए फायदे
प्याज का रस बालों पर लगाने से आपके बाल हेल्दी हो सकते हैं. इससे आपके बालों का विकास बेहतर होगा. साथ ही झड़ते और टूटते बालों की परेशानी भी दूर हो सकती है. आइए जानते हैं नियमित रूप से बालों पर प्याज का रस लगाने से होने वाले फायदे-
नियमित रूप से बालों में प्याज का रस लगाने से आपके बालों को मजबूती मिलती है. (Photo - Freepik)
प्याज का रस लगाने से बालों में संक्रमण और बैक्टीरियल समस्याएं होने की संभावना कम होती है. (Photo - Freepik)
झड़ते बालों की परेशानी को दूर करने के लिए नियमित रूप से प्याज का रस लगाएं . (Photo - Freepik)
डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने के लिए प्याज का रस काफी लाभकारी होता है. (Photo - Freepik)
बाउंसी और शाइनी हेयर के लिए आप अपने बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. (Photo - Freepik)
बालों पर प्याज का रस लगाने के लिए 1 प्याज को अच्छे से छील लें. अब इसे घिसकर रस निकाल लें. इसके बाद इस रस को रुई की मदद से अपने बालों पर लगाएं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा.