सोने से पहले बेसन के पानी से धोएं अपना चेहरा, इन 6 स्किन समस्याओं से मिलेगी राहत
पिंपल्स से राहत: बेसन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर पोर्स को साफ करते हैं. इससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.
डलनेस होगी दूर: बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है. जब आप रात को सोने से पहले बेसन का पानी चेहरे पर लगाते हैं, तो सुबह उठते ही आपकी स्किन फ्रेश और ब्राइट नजर आती है.
टैनिंग से छुटकारा: बेसन में नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन टोन को समान करने में मदद करती हैं. इससे टैनिंग धीरे-धीरे हल्की होती है और रंगत निखरती है.
ओपन पोर्स की समस्या: बेसन का पानी स्किन को टाइट करने में मदद करता है, जिससे ओपन पोर्स धीरे-धीरे कम होते हैं. इससे स्किन की टेक्सचर बेहतर होती है और चेहरा ज्यादा जवां दिखता है.
ऑयली स्किन का इलाज: अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली रहती है, तो बेसन का पानी उसे बैलेंस करता है. ये स्किन को ऑयली होने से बचता है.
पिगमेंटेशन का इलाज: बेसन का पानी स्किन को धीरे-धीरे लाइटन करता है और पिगमेंटेशन को कम करता है. कुछ हफ्तों में ही दाग हल्के नजर आने लगते हैं, जिससे स्किन क्लियर दिखती है.