Lipstick Hacks: गर्मियों में आपकी भी लिपस्टिक हो जाती है खराब? तो ये ट्रिक अपनाइए, फिर नहीं होगी दिक्कत!
गर्मियां आते ही कई सारी परेशानियां शुरू हो जाती है, गर्मी के मौसम में चीजें जल्द खराब होने लगती है. बात चाहे खानपान की हो या मेकअप के समान की हो. लेकिन ज्यादा गर्मी होने की वजह से ये जल्द खराब हो जाती हैं.
ऐसे में कई लोगों की यह शिकायत रहती है, कि घर पर रहकर लिपस्टिक का ध्यान कैसे रख सके. क्योंकि गर्मी का मौसम आते ही लिपस्टिक पिघलने और खराब होने लगती है. आपकी भी लिपस्टिक गर्मी के मौसम में खराब होने लगी है, तो यह खबर आपके लिए है.
आज हम आपको बताएंगे कि घर पर रहकर आप लिपस्टिक का ध्यान कैसे रख सकते हैं. आईए जानते हैं उन टिप्स के बारे में. गर्मी के मौसम में मेकअप प्रोडक्ट की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में अगर आपकी भी लिपस्टिक खराब हो रही है, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
सबसे पहले जहां भी आपने लिपस्टिक रखी है, उसे बाहर कर ले क्योंकि कई बार गर्मी वाली जगह पर लिपस्टिक होने से वह जल्द खराब पड़ती है. अगर आपकी लिपस्टिक मैट होने लगी है, तो आप इसे फ्रीज में या किसी ठंडी जगह पर रख सकते हैं.
अगर आपकी लिपस्टिक ज्यादा पिघल रही है, तो आप उसे एक डिब्बे में निकाल कर फ्रिज में रख सकते हैं. इसे जमने के बाद आप ब्रश की सहायता से अपने होठों पर लगा सकते हैं. इसके अलावा लिपस्टिक का इस्तेमाल करने के बाद आप उसे अच्छे तरीके से ढक कर बंद कर दें.
इससे लिपस्टिक हवा के संपर्क में नहीं आएगी और जल्द सूखेगी नहीं. कोशिश करें गर्मी के दिनों में आप मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें क्योंकि मैट लिपस्टिक में पिघलने की संभावना कम होती है. आप घर पर रहकर अपनी खुद की लिपस्टिक भी बना सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप अपनी लिपस्टिक को सुरक्षित रख सकते हैं.