ऐसे रिश्तेदारों से रहें सावधान, करते हैं साप का काम
कुछ रिश्तेदार ऐसे होते हैं, जो हर वक्त आपकी टांग खींचते रहते हैं. किसी न किसी बहाने आपका मजाक उड़ाते रहते हैं.
कई रिश्तेदार तब ही आपको याद करते हैं जब उन्हें अपना काम करवाना होता है. उनके शब्दों से स्पष्ट हो जाता है कि काम करने के बाद 'मैं कौन, तुम कौन.
कुछ रिश्तेदार ऐसे होते हैं, जो आपके सामने तो आपकी तारीफ करते हैं, लेकिन पीछे आपकी बुराई करते हैं. इन रिश्तेदारों से समय रहते दूर होना ही सही है.
मतलबी रिश्तेदार दूसरों की फीलिंग्स की बिल्कुल भी परवाह नहीं करते. उनकी हमेशा ही खुद को आपसे ऊपर रखने की कोशिश में लगे रहते हैं.
कुछ रिश्तेदार की यह आदत होती है कि वह अपने जीवन में हमेशा नाखुश और दुखी ही रहते हैं. ऐसे लोगों के संपर्क में ज्यादा समय तक रहने पर हमारे जीवन पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. उनकी जीवन की नेगेटिविटी हमारे जीवन पर दुष्प्रभाव डालती है.