Weekly Horoscope: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए खास है ये वीक, जानें साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों को नए सप्ताह में किसी भी तरह की गलती करने से अपने आप को बचाना होगा. किसी भी तरह की लापरवाही ना करें. पैसा इस सप्ताह आपके पास आएगा लेकिन खर्च भी उसी तेजी से होगा. इस सप्ताह आपको अपनी बिजी लाइफ में से अपने लव पार्टनर के लिए कुछ समय निकालना होगा. हेल्थ का अच्छे से ख्याल रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए नए सप्ताह की शुरुआत सावधानी के साथ करें. किसी भी काम में गलती बिलकुल ना करें. आपको इस वीक किसी चीज की टेंशन सता सकती है. नए साल पर करियर और बिजनेस की टेंशन आपको लगी रहेगी, लेकिन कर्म करें और फल की चिंता ना करें, सब अच्छा होगा. बिजनेस वालों को नाम कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. लव पार्टनर की भावनाओं को समझें, अनदेखा ना करें.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए नया सप्ताह दिक्कतें लेकर आने वाला है.जिससे आपका मन परेशान और उदास रह सकता है. बिदनेस के लिए आप ट्रैवल कर सकते हैं, जिससे आपको बेनिफिट होगा. नए साल पर आप अपने बिजनेस को बढ़ाने में कामयाब होंगे. लव पार्टनर की दिक्कतों को समझें और उनका साथ दें, आपका रिलेशन स्टॉग होगा.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए यह वीक पुरानी परेशानियों से राहत वाला रहेगा. इस वीक आपको बहुत सी चीजों का हल नजर आएगा. जो लोग जॉब करते हैं वो लोग नए स्त्रोत निकालने आय के लिए. लव रिलेशन में कदम सही से आगे बढ़ाएं. लाइफ पार्टनर की हेल्थ आपके लिए टेंशन बनी रहेगी . उनकी और अपनी हेल्थ का ख्याल रखें.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह गुड लक लेकर आएगा. इस वीक आपके सभी काम समय पर पूरे होंगे. किस वीक आप किसी मांगलिक काम में शामिल होंगे. करियर और बिजनेस आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा.नए साल में आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. फैमली के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए यह वीक बढ़िया रहने वाला है. इस वीक आप अच्छा पैसा कमाएंगे. लाइफ में आने वाले चैलेंज का आप सही से सामना करेंगे. फैंली में किसी की हेल्थ आपके लिए टेंशन बनी रहेगी. जॉब की सर्च कर रहे हैं तो अभी आपको और इंतजार करना पड़ सकता है. लव रिलेशन में किसी तरह की गलतफैहमी आपके लिए मुसीबत बन सकती है.