Florals Prints की दीवानी हैं Katrina Kaif, यकीन नहीं होता तो देखें उनकी ये 5 तस्वीरें
हर लड़की की अलमारी में एक फ्लोरल ड्रेस तो जरूर होनी ही चाहिए. फूलों वाली प्रिंट की इस ड्रेस को कैटरीना कैफ ने व्हाइट ब्लॉक हील्स के साथ स्टाइल किया गया. उनकी ये ड्रेस एक परफेक्ट डेट नाइट के लिए बिल्कुल सही है.
अपनी फिल्मों के प्रमोशन और इवेंट के लिए ज्यादातर कैटरीना कैजुअल लुक रखना पसंद करती हैं. उन्होंने एक शाइनी जॉगर्स को मैचिंग हील्स और फ्लोरल शर्ट के साथ स्टाइल किया.
कैटरीना कैफ को जंपसूट काफी पसंद हैं. अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैटरीना ने एक फ्लोरल जंपसूट को सिंपल व्हाइट टी-शर्ट के साथ पहना था. उन्होंने स्नीकर्स के साथ अपने इस कैजुअल लुक को कम्पलीट किया.
हर इंडियन लड़की की अलमारी साड़ी के बिना अधूरी है और कैटरीना कैफ के पास खूबसूरत साड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है. इस फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को कैटरीना ने एक सिंपल ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया. हमेशा की तरह स्ट्रेट हेयर और नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस कमाल लग रही थीं.
कैटरीना कैफ देसी लुक में बेहद हसीन लगती हैं. वहीं, उन्होंने एक ब्लश पिंक सब्यसाची लहंगा पहना जिस पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट था. इस लुक को उन्होंने स्टेटमेंट चांदबाली और मैचिंग दुप्पटे के साथ पूरा किया.